नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर देश के सरपंचों से संवाद करेंगे। वह उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे। कोरोना के संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी का यह अहम संबोधन होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “24 अप्रैल, शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैं देशभर के सरपंचों के साथ संवाद करूंगा। मुझे इस बातचीत की प्रतीक्षा रहेगी।”
दरअसल, 24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार यह दिवस लॉकडाउन के दौरान पड़ रहा है। देश में लॉकडाउन की सफलता में गांव अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी सरपंचों से संबोधन के दौरान उनका इस लड़ाई को लेकर हौसला बढ़ा सकते हैं।