मुंबई : पालघर साधु हत्यकांड के 1 दिन बीत जाने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह हत्यायें गलतफहमी के चलते हुई है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. मगर इस घटना क्रम को किसी भी आधार पर मजहवी रूप देने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में मेरी गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई है. इस हत्या के आरोप में 100 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दोषी किसी भी हालत में बकसे नहीं जायेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हत्या के दौरान मौके पर उपस्थित रहे 2 पुलिस कर्मियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हत्यकांड की जांच का जिम्मा ADG CID क्राइम अतुलचंद्र कुलकर्णी को सौंपा गया है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने अर्थव्यवस्था के लिए राज्य के कुछ क्षेत्रों को लॉक डाउन में ढील दी है. इसका मतलब यह नहीं राज्य को लॉक डाउन मुक्त कर दिया गया है. यदि कहीं भी लॉक डाउन का उल्लंघन होता हे तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी.
पालघर साधु हत्याकांड पर आया सीएम उद्धव ठाकरे …www.loksanhita.com से साभार