Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 696 हुई

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 696 हुई

April 16, 2020 4:45 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 696 हुई A+ / A-

इंदौर, 16 अप्रैल – मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 696 हो गई है। 110 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने गुरुवार को बताया, “आज 110 मरीजों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है। इस तरह इंदौर में कोरोना पीड़ित मरीजों कीं सख्या बढ़कर 696 हो गई है। वहीं क्वारेंटीन में लगभग 1400 मरीजों को रखा गया है।”

डॉ. जड़िया ने बताया है कि बुधवार की रात तक इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 586 थी और 110 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कुल मरीजों की संख्या 696 हो गई है।

राजेंद्र नगर के क्वारेंटीन हाउस से आठ लोगों के भागने के मामले में डा जड़िया ने कहा, “कुछ मरीजों को पता चला था कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्हें 14 दिन अस्पताल में रहना होगा। इस आशंका के चलते यह लोग भागे। पुलिस क्वारेंटीन हाउस में रहने वालों की काउंसलिंग कर रही है और यह बता रही है कि उनकी बीमारी समाज के लिए घातक हो सकता है। “

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 696 हुई Reviewed by on . इंदौर, 16 अप्रैल - मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 696 हो गई है। 110 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इंदौर के मुख्य चिकित्सा इंदौर, 16 अप्रैल - मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 696 हो गई है। 110 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इंदौर के मुख्य चिकित्सा Rating: 0
scroll to top