इंदौर, 16 अप्रैल – मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 696 हो गई है। 110 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने गुरुवार को बताया, “आज 110 मरीजों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है। इस तरह इंदौर में कोरोना पीड़ित मरीजों कीं सख्या बढ़कर 696 हो गई है। वहीं क्वारेंटीन में लगभग 1400 मरीजों को रखा गया है।”
डॉ. जड़िया ने बताया है कि बुधवार की रात तक इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 586 थी और 110 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कुल मरीजों की संख्या 696 हो गई है।
राजेंद्र नगर के क्वारेंटीन हाउस से आठ लोगों के भागने के मामले में डा जड़िया ने कहा, “कुछ मरीजों को पता चला था कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्हें 14 दिन अस्पताल में रहना होगा। इस आशंका के चलते यह लोग भागे। पुलिस क्वारेंटीन हाउस में रहने वालों की काउंसलिंग कर रही है और यह बता रही है कि उनकी बीमारी समाज के लिए घातक हो सकता है। “