पेरिस- दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित साइक्लिंग रेस टूर डी फ्रांस को अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अब 29 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा। यह फैसला फ्रांस के राष्टपति एमैनुअल मैक्रोन के उस आदेश के बाद आया है, जिसमें उन्होंने देश में जारी लॉकडाउन को 11 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।
करीब 3000 मीटर से भी ज्यादा इस लंबी रेस का आयोजन इस साल 27 जून से 19 जुलाई तक होना था। बुधवार को इसकी वेबसाइट पर कहा गया है कि रेस के रूट में कोई बदलाव नहीं होगा।
फ्रांस में होने वाले फ्रेंच ओपन को पहले ही सितंबर-अक्टूबर तक के लिए स्थगित किया जा चुका है।