Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 9000 के नीचे

सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 9000 के नीचे

April 13, 2020 11:14 am by: Category: व्यापार Comments Off on सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 9000 के नीचे A+ / A-

मुंबई़, 13 अप्रैल- घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को शुरूआती कारोबार में बिकवाली के दबाव में कमजोरी आई। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद जल्द ही 500 अंकों से ज्यादा टूटकर 31000 के नीचे आ गया और निफ्टी भी 9000 के नीचे गिर गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे पिछले सत्र से 433.88 अंकों यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 30725.74 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले सेंसेक्स 31.10 अंकों की बढ़त के साथ 31195.72 पर खुला और 30650.80 तक लुढ़का।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 138.40 अंकों यानी 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 8,973.50 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफटी पिछले सत्र से 7.95 अंक नीचे 9103.95 पर खुला और 8967.25 तक लुढ़का।

सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 9000 के नीचे Reviewed by on . मुंबई़, 13 अप्रैल- घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को शुरूआती कारोबार में बिकवाली के दबाव में कमजोरी आई। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद जल्द ही 500 अंकों से ज्या मुंबई़, 13 अप्रैल- घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को शुरूआती कारोबार में बिकवाली के दबाव में कमजोरी आई। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद जल्द ही 500 अंकों से ज्या Rating: 0
scroll to top