बहराइच (यूपी), 12 अप्रैल – क्वारंटाइन अवधि खत्म होने के बाद यहां 17 जमातियों को रविवार को जेल भेज दिया गया है। पहले इन जमातियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और फिर जेल भेजा गया।
इन सभी को वीजा और पासपोर्ट नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। ये सभी जमाती इंडोनेशिया और थाईलैंड के हैं।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने ताज और कुरैश मस्जिदों से 17 विदेशी नागरिकों सहित 21 जामातियों को गिरफ्तार किया था और इन सभी को 31 मार्च को क्वारंटाइन में रखा गया था।
बाद में जांच के लिए उनके नमूने भेजे गए, जो कि निगेटिव आए थे।
उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 269, 270, 271, 188 सहित महामारी रोग अधिनियम (1897) 03 और पासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12 (3) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
मस्जिद में उनकी मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लिया था।