कई देशों ने आम जनता के लिए चेहरे को ढंकने के लिए घर पर बने फेस कवर के फायदों का दावा किया है. इस तरह से घर पर बने फेस कवर व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए एक अच्छा तरीका है.घर पर ही सूती कपड़े का इस्तेमाल करके मास्क तैयार किया जा सकता है. एक शख्स के लिए दो मास्क होने चाहिए क्योंकि एक इस्तेमाल होने के बाद दूसरा उपयोग में आ सकता है. सूती कपड़े का मास्क धोने के बाद दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.
फेस कवर मास्क को इस्तेमाल करते वक्त हाथ साफ होना चाहिए और इसे पहनने और उतारने के बाद हाथ को अच्छी तरह से साबुन से धो लेना चाहिए. फेस कवर को कहीं भी नहीं फेकना चाहिए, बल्कि इसे सुरक्षित ढंग से रखना चाहिए. इसे साबुन और गर्म पानी के साथ धोना चाहिए और पांच घंटे तक धूप में सुखाना चाहिए.
घर में मौजूद साफ कपड़े से फेस कवर मास्क तैयार किया जा सकता है. फेस कवर मास्क को बनाने या सिलने के पहले उसे अच्छी तरह से साफ करना या धोना चाहिए.
आप जिस फेस कवर का इस्तेमाल कर रहे हैं उसको किसी और शख्स के साथ साझा नहीं करना चाहिए. इसलिए कई सदस्यों वाले परिवार में हर एक सदस्य के लिए दो-दो फेस कवर बनाए जाने चाहिए.
एक विश्लेषण के मुताबिक अगर 50 फीसदी आबादी नियमित रूप से मास्क पहनती है, तो सिर्फ 50 फीसदी ही वायरस से संक्रमित होगी. अगर 80 फीसदी जनसंख्या मास्क पहनती है, तो यह प्रकोप पूरी तरह से रोका जा सकता है.
मास्क हटाने के बाद भी पानी और साबुन से हाथ धोना बहुत जरूरी है. इससे वायरस आपके मुंह और नाक के जरिए शरीर तक नहीं पहुंच पाएगा.