नई दिल्ली, 11 अप्रैल – केंद्र सरकार ने शुक्रवार को मछलीपालन और विपणन से संबंधित कार्यों को लॉकडाउन में छूट प्रदान कर देश के मछुआरों को बड़ी राहत प्रदान की। गृह मंत्रालय द्वारा 24 मार्च को जारी दिशानिर्देश के तहत शुक्रवार को जोड़ी गई पांचवीं परिशिष्ट में मछलीपालन, मछली पकड़ने और उसका विपणन करने समेत मत्स्यपालन उद्योग की तमाम गतिविधियों को छूट प्रदान की गई है जिनमें कोल्ड चेन, हैचरी, फीड प्लांटस आदि भी शामिल हैं।
कोरोनावायरस के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं है, लेकिन खाने-पीने की चीजों समेत तमाम आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को जारी रखने की अनुमति दी गई है। इसके तहत कृषि और इससे संबंधित क्षेत्र की गतिविधियों को भी छूट दी गई है।