Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 एप्पल ने 92900 रुपये में नया मैकबुक एयर लॉन्च किया | dharmpath.com

Sunday , 20 April 2025

Home » व्यापार » एप्पल ने 92900 रुपये में नया मैकबुक एयर लॉन्च किया

एप्पल ने 92900 रुपये में नया मैकबुक एयर लॉन्च किया

March 19, 2020 6:08 am by: Category: व्यापार Comments Off on एप्पल ने 92900 रुपये में नया मैकबुक एयर लॉन्च किया A+ / A-

क्यूपर्टिनो- एप्पल ने अपना नया मैकबुक एयर लॉन्च कर किया है। नए मैकबुक एयर में मैजिक की-बोर्ड का सपोर्ट दिया गया है। दोगुने स्टोरेज के साथ पेश किए गए इस मैकबुक एयर की कीमत 92,900 रुपये रखी गई है। कंपनी का दावा है कि नए मैकबुक एयर में दोगुना सीपीयू परफॉर्मेस और 80 फीसदी तेज ग्राफिक्स मिलेगा।

मैकबुक एयर को 256 जीबी की स्टोरेज में पेश किया गया है। इसमें 13 इंच की रेटिना डिस्प्ले है और लॉगिन के लिए टच आईडी दी गई है, जो कि ऑनलाइन शॉपिंग में भी काम करेगी। इसके अलावा मैकबुक में ट्रैकपैड भी दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर दिनभर चलेगी।

मैकबुक एयर में मैक ओएस कैटेलिना मिलेगा। इसमें वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर भी मिलेगा। इसके अलावा नए मैकबुक एयर में 10वीं जेनरेशन का इंटेल का आई-7 प्रोसेसर मिलेगा, जिसकी अधिकतम स्पीड 3.8 गेगाहर्टज है। इसमें इंटेल आइरिस प्लस ग्राफिक्स है।

नए मैकबुक एयर के साथ नया मैजिक की-बोर्ड भी पेश किया है, जो कि महज एक एमएम पतला है। इसकी बॉडी 100 फीसदी दोबारा इस्तेमाल होने योग्य एल्यूमिनियम से बनी है। नया मैकबुक एयर गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरियंट में मिलेगा। इसमें 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और दो टीबी एसएसडी सपोर्ट है। इसमें तीन माइक, तीन थंडरबोल्ट पोर्ट और वाइड स्टीरियो साउंड का सपोर्ट दिया गया है।

एप्पल ने 92900 रुपये में नया मैकबुक एयर लॉन्च किया Reviewed by on . क्यूपर्टिनो- एप्पल ने अपना नया मैकबुक एयर लॉन्च कर किया है। नए मैकबुक एयर में मैजिक की-बोर्ड का सपोर्ट दिया गया है। दोगुने स्टोरेज के साथ पेश किए गए इस मैकबुक ए क्यूपर्टिनो- एप्पल ने अपना नया मैकबुक एयर लॉन्च कर किया है। नए मैकबुक एयर में मैजिक की-बोर्ड का सपोर्ट दिया गया है। दोगुने स्टोरेज के साथ पेश किए गए इस मैकबुक ए Rating: 0
scroll to top