भोपाल , 16 मार्च – मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन से देर रात 12 बजे के बाद राजभवन पहुंचकर मुलाकात की। इससे पहले भाजपा के नेताओं ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की थी। कमलनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद कहा, “मुझे राज्यपाल का फोन आया था, विधानसभा शांतिपूर्वक चले इसको लेकर चर्चा हुई है। मैं भी यह चाहता हूं कि विधानसभा शांतिपूर्वक चले और इसके लिए मैं स्पीकर से चर्चा करूंगा जहां तक फ्लोर टेस्ट का सवाल है, स्पीकर को निर्णय लेना है अब स्पीकर क्या निर्णय लेते हैं इसे लेकर मैं क्या कह सकता हूं। सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है, मैंने राज्यपाल से कहा था की विधायक स्वतंत्र होकर आएं फ्लोर टेस्ट में कोई आपत्ति नहीं है। राज्यपाल ने मुझे जो चिट्ठी लिखी है मैं उसका जवाब दे दूंगा।”
विधानसभा की कार्यसूची में विश्वास मत का जिक्र ना होने को लेकर भाजपा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और कार्यसूची में विश्वास मत का जिक्र ना होने पर आपत्ति दर्ज कराई थी। राज्यपाल ने भी रविवार की रात को मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था कि फ्लोर टेस्ट में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की काम न करने की स्थिति में हाथ उठाकर विश्वास मत हासिल करने की प्रक्रिया को संपन्न कराया जाए।
राज्य में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ देर रात को राजभवन पहुंचे और राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की।