चेन्नई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। एमएमएससी-एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप-2015 के तहत इसी सप्तहांत पर फॉर्मूला-2000 एमआरएफ चैलेंज का तीसरा एवं अंतिम संस्करण आयोजित होगा, जिसमें 65 लाख रुपये की इनामी राशि वाले खिताब की रेस में चार चालक हैं।
इंग्लैंड के टॉबी सोवेरी और रायन कुलेन ने पिछले दो चरणों के मुकाबलों में दो-दो राउंड जीते हैं, हालांकि उनमें 15 अंकों का अंतर है। वहीं भारत के राज भरत और दक्षिण अफ्रीका के काइले मिशेल 14 अंक और नीचे चल रहे हैं।
सोवेरी के अब तक 141 अंक, कुलेन ने 126 और भारत ने 112 अंक हैं, हालांकि टूर्नामेंट में अभी भी चार रेस बचे हुए हैं और चालकों के पास अंक जीतने के कई मौके हैं।
एमआरएफ चैलेंज भारत की एकमात्र मोटरस्पोर्ट्स रेस है, जिसे एफआईए ने पिछले वर्ष मान्यता दी और इसके साथ ही यह एक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट हो गया।
सोवेरी और कुलेन ने कतर और बहरीन में पिछली सर्दियों में हुए दो चरणों के दौरान दो रेस जीते, जबकि भरत और युवा भारतीय चालक तरुण रेड्डी ने एक-एक जीत हासिल की।
एमआरएफ चैलेंज के आगामी तीसरा एवं अंतिम चरण में इन शीर्ष चालकों के अलावा तेजस राम, माहात्रू कृष्णमूर्ति और अंशुल शाह जैसे युवा चालक भी रोमांच बढ़ाएंगे।
हालांकि दर्शकों की सर्वाधिक निगाह दक्षिण भारत के स्टार अभिनेता जय पर रहेगी, जो इस टूर्नामेंट के साथ मोटरस्पोर्ट्स में पदार्पण कर रहे हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।