भोपाल, 8 मार्च – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रेल मंडल भोपाल ने महिला कर्मचारियों के हाथ में एक ऐसी मालगाड़ी की कमान सौंपी, जिसमें पांच हजार टन माल लदा हुआ था। लोको पायलट, सहायक और गार्ड महिलाएं रहीं, जिन्होंने मालगाड़ी की कमान भोपाल से बीना तक संभाले रखी। यह सफर 138 किलोमीटर का रहा। भोपाल रेलवे स्टेशन से रविवार को रवाना की गई मालगाड़ी को पिंक ट्रेन नाम दिया गया। इस गाड़ी की लोको पायलट नेहा और नूतन थी, तो गार्ड की भूमिका पूनम ने निभाई। इस मालगाड़ी को डीआरएम उदय बोरवणकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस मालगाड़ी में पांच हजार टन सामना था, जिसे महिला कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक भोपाल से बीना तक चलाया। लोको पायलट नेहा और नूतन रेलवे द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी से काफी खुश रहीं। इसी तरह कई अन्य गाड़ियों में भी रेल परिचालन का काम महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के सुपुर्द रहा।