नई दिल्ली, 3 मार्च –दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमों के अभियान में दिल्ली हिंसा का मोस्ट वॉंटेड शाहरुख खान मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस से गिरफ्तारी की पुष्टि की है। शाहरुख के उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से पकड़े जाने की खबर है। हालांकि अंतत: शाहरुख को दबोचने में सफलता दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अफसर डॉ. ए.के. सिंगला की टीम को मिली।
उल्लेखनीय है कि शाहरुख ने ही दंगों के दौरान दिल्ली पुलिस के हवलदार दीपक दहिया के सीने पर पिस्तौल तान दी थी। जबकि दीपक दहिया के हाथ में सिर्फ एक लाठी थी। खूंखार शाहरुख खान खुलेआम हवा में पिस्तौल लहराता हुआ गोलियां चला रहा था। सड़क पर हाथ में कारतूस से भरी पिस्तौल लेकर इधर-उधर भीड़ के बीच भाग रहा था।
अचानक जैसे ही ब-वर्दी दिल्ली पुलिस हवलदार दीपक दहिया सामने आए तो बेखौफ शाहरुख खान ने उनके ऊपर भी पिस्तौल तान दी। आईएएनएस से विशेष बातचीत में हवलदार दीपक दहिया ने मंगलवार को बताया, “शाहरुख खान गुस्से में था। उसके हाथ में लोडेड पिस्तौल थी। उसके पास मुझसे कई गुना ताकत थी। जबकि मेरे पास सिर्फ लाठी थी। मुझे डर अपनी मौत का नहीं था। मैं डर रहा था कि हथियारबंद शाहरुख खान कहीं किसी आम आदमी को गोली न मार दे।”
पता चला है कि शाहरुख खान अवैध पिस्तौल से गोली चला रहा था। शाहरुख के पिता का भी इतिहास आपराधिक रहा है। वह भी जेल जा चुका है। क्योंकि उसके पिता के बरेली के कई ड्रग तस्करों से संबंध रहे हैं। दिल्ली पुलिस को पहले दिन से ही आशंका थी कि शाहरुख खान बरेली में ही मिलेगा। फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीमें ट्रांजिट रिमांड पर शाहरुख खान को लाने की तैयारियों में जुटी हैं।
आईएएनएस को मिली जानकारी के अनुसार, शाहरुख के पीछे दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और स्पेशल सेल दोनो की टीमें थीं। मगर सफलता हाथ लगी दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. ए.के. सिंगला की टीम को।