नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के अनुसार, भारत में प्रजनन, मातृ तथा नवजात शिशु के स्वास्थ्य में सुधार के लिए स्वच्छता बेहद प्रासंगिक पहलू है।
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के कार्य के बारे में सालाना पत्र में दंपति ने कहा कि अगले 15 सालों में निर्धन देशों में लोगों के जीवन में तेजी से सुधार होगा। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ होगा।
पत्र में बिल एवं मेलिंडा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों की प्रगति तथा चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए।
फाउंडेशन का इस साल का उद्देश्य मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य तथा स्वच्छता होगा।
उनके मुताबिक, भारत में वर्तमान में समस्याओं के निदान के लिए प्रौद्योगिक नवोन्मेष की आवश्यकता है, गरीबों के लिए चाहे यह स्वच्छता का मुद्दा हो या वित्तीय सेवा का।
उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि देश में नया टीकाकरण साकार रूप ले रहा है। रोटावैक का इस्तेमाल जनवरी के अंत में भारत में शुरू किया जाएगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।