भोपाल– भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने ओला पीड़ित किसानों को शत प्रतिशत मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने बीते 24 घंटों के दौरान मुरैना एवं भिंड जिले में हुई ओलावृष्टि का जिक्र करते हुए रविवार को कहा कि मुरैना व भिंड जिले के एक सैकड़ा से अधिक गांवों में हुई ओलावृष्टि के कारण फसलों की भीषण तबाही हुई है, लेकिन मध्यप्रदेश की असंवेदनशील सरकार का एक भी मंत्री या जिम्मेदार व्यक्ति अभी तक पीड़ित किसानों के बीच नहीं पहुंचा है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि सिर्फ मुरैना और भिंड जिला ही नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में जहां-जहां ओलावृष्टि हुई है और फसलों को नुकसान हुआ है, वहां सरकार किसानों को शत-प्रतिशत मुआवजा दे।
उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि सरकार लगातार किसानों से छलकपट करती आई है और उसी प्रकार फिर अपने अधिकारियों की बातों में आकर यह प्रयास कर रही है कि किसी प्रकार नुकसान 20-30 प्रतिशत के बीच रहे। सरकार की यह कोशिश है कि मुआवजा देना ही न पड़े।