नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अनुपम खेर की नई फिल्म ‘बेबी’ गणतंत्र दिवस से पहले (23 जनवरी) रिलीज हो रही है। अनुपम कहते हैं कि रिलीज के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था, क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी भारत दौरे पर आ रहे हैं।
अनुपम ने यहां आईएएनएस को बताया, “बेबी’ एकदम वाजिब समय पर रिलीज हो रही है, क्योंकि यह गणतंत्र दिवस का मौका है और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आतंकवाद सहित अन्य मुद्दों पर बात करने भारत आ रहे हैं। ‘बेबी’ भी लोगों को आतंकवाद के मुद्दे पर जागरूक करती है। फिल्म यह संदेश देती है कि हम कैसे मिलकर इस बड़ी समस्या से निबट सकते हैं।”
नीरज पांडे निर्देशित ‘बेबी’ में अक्षय कुमार गुप्तचर जासूस की भूमिका में है। नीरज को ‘अ वेडनेस्डे’ व ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
अनुपम (59) ने अब तक नीरज की सभी फिल्मों में काम किया है। उनका कहना है कि नीरज के साथ काम करना हमेशा ही बहुत खास होता है।
वहीं, अपने सह-अभिनेता अक्षय के बारे में उन्होंने कहा, “बेबी’ में अक्षय की अब तक की सर्वश्रेष्ठ अदाकारी है। मुझे नहीं लगता कि कोई उनसे ज्यादा बेहतर तरीके से मुख्य भूमिका निभा सकता है। वह हर फिल्म के साथ निखर रहे हैं।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।