मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार के कारोबारों में तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 117.16 अंकों की तेजी के साथ 29,006.02 पर और निफ्टी 31.90 अंकों की तेजी के साथ 8,761.40 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68.93 अंकों की तेजी के साथ 28,957.79 पर खुला और 117.16 यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 29,006.02 पर बंद हुआ। दिनभर में सेंसेक्स ने 29,060.41 के ऊपरी और 28,892.23 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। सन फार्मा (3.65 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.30 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.70 फीसदी), ओएनजीसी (2.01 फीसदी) और सिप्ला (1.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे-एनटीपीसी (2.44 फीसदी), रिलायंस (2.27 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.33 फीसदी), मारुति (1.02 फीसदी) और आईटीसी (0.64 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.35 अंकों की तेजी के साथ 8,745.85 पर खुला और 31.90 अंकों यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 8,761.40 बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में निफ्टी ने 8,774.15 के ऊपरी और 8,727.00 के निचले स्तर को छुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 8.00 अंकों की तेजी के साथ 10,710.24 पर और स्मालकैप 26.62 अंकों की तेजी के साथ 11,449.50 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। स्वास्थ्य सेवा (1.69 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.12 फीसदी), वाहन (0.72 फीसदी), धातु (0.67 फीसदी) और रियल्टी (0.54 फीसदी) में सबसे अधिक तेजी रही।
दो सेक्टरों- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.96 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.77 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1333 शेयरों में तेजी और 1589 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 111 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।