लखनऊ, 22 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गुरुवार को वकीलों ने जमकर हंगामा किया। वे वकील निखिलेंद्र गुप्ता की हत्या का विरोध कर रहे थे। निखिलेंद्र की बुधवार रात हत्या कर दी गई थी। हंगामे और तोड़फोड़ के चलते हजरतगंज और आसपास के इलाकों के सारे बाजार बंद कर दिए गए।
लखनऊ पुलिस की नाकामी उजागर करते हुए आक्रोशित वकीलों ने गुरुवार सुबह शहर में कई जगह तोड़फोड़ भी की।
बारादरी क्षेत्र के पास गुरुवार को वकीलों का देर तक हंगामा चलता रहा। हंगामा कर रहे वकीलों ने रास्ता जाम कर दिया और घंटों तक हंगामा करते रहे। हंगामे के कारण कैसरबाग बस अड्डा तथा परिवर्तन चौक पर लंबे जाम की स्थिति पर पैदा हो गई।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन के सेक्टर पांच में वकील निखिलेंद्र पर हमला हुआ था, जिसमें उनकी पीठ व अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं। वकील को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
निखिलेंद्र की मौत से आक्रोशित वकीलों ने बुधवार की रात ट्रॉमा सेंटर के सामने भी प्रदर्शन किया था और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।
पुलिस उपाधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार के मुताबिक, अक्टूबर 2014 में निखिलेंद्र व पड़ोसी राकेश रावत के बीच विवाद हुआ था। उस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी। इस मामले में निखिलेंद्र व राकेश ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मारपीट के एक अन्य मामले में भी निखिलेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।