भोपाल, 23 फरवरी – मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीते चार दशकों से सलाहकार आर. के. मिगलानी के पुत्र गौतम मिगलानी (37) का हृदय गति रुक जाने से शनिवार शाम को निधन हो गया। गौतम के निधन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया गया है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से गौतम पिछले दिनों ही भोपाल आए थे और उन्हें शनिवार को पेट में दर्द हुआ, अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में हार्टअटैक की पुष्टि हुई, मगर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उनके पार्थिव शरीर को विमान से शनिवार की रात को दिल्ली ले जाया गया, जहां रविवार की शाम को अंतिम संस्कार होगा।
गौतम के निधन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शेक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मेरे अभिन्न सहयोगी आर.के. मिगलानी के पुत्र गौतम मिगलानी का दु:खद निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। परम पिता परमेश्वर यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे।”
वहीं, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने गौतम के निधन पर पर शोक जताते हुए कहा, “मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी आर.के. मिगलानी के पुत्र गौतम मिगलानी के असामयिक निधन का दु:खद समाचार मिला। गौतम के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को श्रीचरणो में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।”
गौतम मिगलानी के निधन पर अन्य नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया और मृतात्मा की शांति की ईश्वर से कामना की है।