मेलबर्न, 22 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व की सर्वोच्च वरीय महिला टेनिस स्टार अमेरिका की सेरेना विलियम्स, श्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक और मौजूदा चैम्पियन स्टैन वावरिंका ने गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में अपने पहले दौर के मुकाबले जीत लिए।
जोकोविक को रूसी खिलाड़ी आंद्रेई कुज्नेत्सोव को हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई। जोकोविक ने यह मैच 6-0, 6-1, 6-4 से जीता।
दूसरी ओर, पांच बार अमेरिकी ओपन जीत चुकीं सेरेना ने वेरा ज्योनारेवा को 7-5, 6-2 से हराया। सेरेना ने मैच के बाद स्वीकार किया कि उन्हें जीत हासिल करने में काफी कठिनाई हुई।
इसी तरह विश्व के चौथे वरीय और मौजूदा चैम्पियन वावरिंका ने मारियस कोपिल को 7-6 (7-4), 7-6 (7-4), 6-3 से हराया।
12वें वरीय फेलिसियानो लोपेज हारते-हारते बचे। लोपेज ने फ्रांस के एड्रियन मानारिनो को 4-6, 4-6, 7-6 (7-3), 4-0 से हराया। थकान के कारण मैच बीच में छोड़ते वक्त मानारिनो चौथे सेट में 4-0 से आगे चल रहे थे। उससे पहले वह दो सेट जीत चुके थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।