शिनजियांग, 15 फरवरी-उत्तरपश्चिम चीन के शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में कोरोनावायरस महामारी की वजह से व्यापार में बड़े पैमाने पर सुस्ती देखी जा रही है। ऐसा चीन कजाकिस्तान खोरगोस अंतर्राष्ट्रीय सीमा सहयोग केंद्र के बंद होने और कामगारों के वापस नहीं लौट पाने की वजह से हो रहा है। खोरगोस गोल्डन ईगल प्लाजा के महाप्रबंधक ली डोंगफेंग ने शनिवार को चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स से कहा, “चीन-कजाकिस्तान सीमा मुक्त-व्यापार जोन के जरिए होने वाला आयात और निर्यात कार्य बंद हो गया है।”
उन्होंने कहा, “सामान्यत: वर्ष के इस समय हमारा व्यापार एक दिन में कई सौ हजार युआन से बढ़कर एक मिलियन युआन तक पहुंच जाता है। अब गोल्डन इगल प्लाजा में सामान्य व्यापारिक गतिविधि भी इस महामारी की वजह से प्रभावित हो गया है।”
कुछ व्यापारिक कंपनियों पर मुक्त व्यापार जोन के अस्थायी रूप से बंद होने से कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर अपनाए जा रहे नियंत्रण और रोकथाम उपाय के मद्देनजर कई कामगार अपनी कंपनियों में वापस नहीं आ पा रहे हैं, जिस वजह से उनका व्यापार प्रभावित हुआ है।
खोरगोस जिनयी इंटरनेशनल ट्रेड कॉर्पोरेशन के निदेशक मंडल के सदस्य यू चेंगझोंग ने कहा, “हम अभी भी खोरगोस के जरिए पड़ोसी देशों कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और रूस में कृषि उत्पादों और रोजाना के जरूरी सामनों को भेज पा रहे हैं।”
खोरगोस शिनजियांग में सबसे बड़ा बंदरगाह है।