बीजिंग, 10 फरवरी –चीन के भीतरी इलाकों में नए कोरोना वायरस निमोनिया(एनसीपी) के प्रकोप ने मकाओ का इस ओर ध्यान खींचा है। इधर के दिनों में मकाओ के विभिन्न तबकों के लोगों ने पैसे और सामान देने आदि तरीकों से चीन में महामारी की रोकथाम का समर्थन किया। मकाओ के कई युवाओं और छात्रों ने स्वेच्छा से चंदा देने, एमवी और चित्र बनाने और ऑनलाइन अध्ययन करने आदि तरीकों से चीन के वुहान के महामारी रोकथाम के लिए सुझाव पेश किए और वुहान का समर्थन किया।
मकाओ प्रवासी चीनी संघ ने विदेशी संसाधन की श्रेष्ठता का प्रसार कर मकाओ के रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ घनिष्ठ सहयोग किया और इंडोनेशिया आदि स्थलों में महामारी की रोकथाम की सामग्रियों का ऑर्डर किया।
अपूर्ण आंकड़े बताते हैं कि 6 फरवरी तक मकाओ के विभिन्न तबकों ने कुल मिलाकर 10.2 करोड़ मकाओ युआन और 3.63 करोड़ हांगकांग डॉलर का चंदा दिया। यह राशि 7 फरवरी को हुपेई प्रांत के परोपकार संघ को सौंपी गई। इस के अलावा मकाओ के विभिन्न तबकों के लोगों ने विविध तरीकों से 30 करोड़ चीनी युआन के मूल्य वाली सामग्री का चंदा भी दिया।