सियोल, 22 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के राजनयिक उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर 28 जनवरी को टोक्यो में वार्ता करेंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान से यह जानकारी सामने आई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बैठक में कोरिया प्रायद्वीप के शांति एवं सुरक्षा मामलों के विशेष प्रतिनिधि ह्वांग जून-कुक, उत्तर कोरिया नीति मामले पर अमेरिका के प्रतिनिधि सुंग किम और जापान के विदेश मंत्राल के एशियन एंड ओसियनियन एफेयर्स ब्यूरो के प्रमुख ज्युनिची इहारा बैठक में हिस्सा लेंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।