इस्लामाबाद, 1 जनवरी – पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान की कोई भी सरकार कश्मीर मुद्दे पर कोई सौदेबाजी नहीं कर सकती। संसद की कश्मीर मामलों की समिति की बैठक में कुरैशी ने कहा कि यह संदेश सीमा के दोनों तरफ सभी को पता है कि पाकिस्तान में कोई भी हुकूमत हो, वह कश्मीर पर कोई सौदेबाजी नहीं कर सकती। कश्मीर पर किसी डील का सवाल ही पैदा नहीं होता। इस मामले में पाकिस्तान के पास स्पष्ट नीति है जिस पर सभी राजनैतिक दल एकमत हैं।
कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तानी और कश्मीरी अवाम एकजान और एक कौम हैं। हम अपने कश्मीरी भाई-बहनों को कभी अकेला नहीं छोड़ेंगे। यह सरकार या विपक्ष का मामला नहीं है बल्कि कश्मीरी भाई-बहनों के अधिकारों की जंग है जिसे हम मिलकर लड़ेंगे। हमने कश्मीर पर बेहतर प्रस्ताव के लिए अपने विदेश मंत्रालय के दरवाजे खोले हुए हैं।”
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने यह भी दावा किया कि कश्मीर मुद्दे पर अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहले से कहीं अधिक आवाजें उठ रही हैं और ‘यह साफ हो चुका है कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला नहीं है।’