जम्मू, 31 जनवरी- पुलिस ने शुक्रवार सुबह जम्मू के बाहरी इलाके नगरोटा में तीन विदेशी आतंकवादियों को ले जा रहे ट्रक के चालक की पहचान की है। आतंकियों की मदद करने वाला यह व्यक्ति पुलवामा के आत्मघाती हमलावर आदिल डार का चचेरा भाई समीर डार है। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को ले जा रहे एक ट्रक को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोका। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए जबकि कार्रवाई के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। ड्राइवर और कंडक्टर सहित आतंकियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एडीजी दिलबाग सिंह ने आईएएनएस से कहा कि ड्राइवर की पहचान दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा जिले के निवासी समीर अहमद डार के रूप में हुई है। वह आदिल डार का चचेरा भाई है।
उन्होंने कहा, “संभवत: पिछले महीने सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए संगठन के प्रमुख कारी यासिर सहित जैश के शीर्ष नेतृत्व के प्रतिस्थापन के रूप में आतंकी कश्मीर की ओर जा रहे थे।”
समीर ने कश्मीर विश्वविद्यालय से भूगर्भशास्त्र में स्नातकोत्तर किया है। आतंकियों के सहयोगियों के रूप में गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
मुठभेड़ समाप्त होने के बाद आतंकवादियों के पास से वायरलेस सेट और अमेरिका निर्मित कार्बाइन सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए।