मेलबर्न, 28 जनवरी- स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मंगलवार को यहां सात मैच प्वाइंट्स बचाते हुए शानदार जीत दर्ज करके साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। छह बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले फेडरर 17 वर्षो के करियर में 15वीं बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
तीसरी सीड ने फेडरर ने पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के टेनीज सेंडगरेन को पांच सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 2-6, 2-6, 7-6(8), 6-3 से मात दी।
38 साल के फेडरर ने आस्ट्रेलियन ओपन में अब तक 102 गेम जीते हैं, लेकिन यह गेम उनका अब तक का सबसे यादगार गेम रहेगा।
फेडरर ने जीत के बाद कहा, “आपको कभी कभी भाग्यशाली होना पड़ता है। वे सात मैच प्वाइंटस मेरे नियंत्रण में नहीं है। मैं बस यही उम्मीद कर रहा था कि शायद वह एक या दो शॉट मिस करे। उन्होंने अपना मैच खेला और मैं भाग्यशाली रहा। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया, मुझे लय मिलती गई और मेरे ऊपर से दबाव कम होता गया। मैं इसके लायक नहीं था, लेकिन मैं यहां हूं और और मैं जाहिर तौर पर बहुत खुश हूं।”
सेमीफाइनल में फेडरर का सामना दूसरी सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविक और 32वीं सीड कनाडा के मिलोस राओनिक के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।