Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » न्यूजीलैंड में आम चुनाव की तिथि घोषित

न्यूजीलैंड में आम चुनाव की तिथि घोषित

January 28, 2020 3:35 pm by: Category: विश्व Comments Off on न्यूजीलैंड में आम चुनाव की तिथि घोषित A+ / A-

वेलिंगटन, 28 जनवरी- न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा अर्डर्न ने मंगलवार को आम चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि 2020 के आम चुनाव के लिए मतदान 19 सितंबर को होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रधानमंत्री अर्डर्न के हवाले से कहा, “मैं न्यूजीलैंड के लोगों से अपने नेतृत्व और सरकार की वर्तमान दिशा के लिए समर्थन जारी रखने का आग्रह करूंगी। जिसके चलते देश स्थिरता, एक मजबूत अर्थव्यवस्था और दीर्घकालिक चुनौतियों के लिए तैयार हो सके।”

उनका मानना है कि तारीख की घोषणा पहले से करना उचित है। उन्होंने कहा, “यह न्यूजीलैंड के लोगों के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के अवसरों में सुधार करता है और राजनीतिक परि²श्य को निश्चितता प्रदान करता है।”

न्यूजीलैंड हेराल्ड की खबर के अनुसार, चुनाव की इस तारीख की घोषणा का सीधा मतलब है कि संसद छह अगस्त को आखिरी बार बैठेगी और 12 अगस्त को आधिकारिक तौर पर भंग कर दी जाएगी।

पिछली बार चुनाव 23 सितंबर, 2017 को हुए थे। जिसमें करीब 35.7 लाख लोगों ने मतदान करने के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन 26.3 लाख लोगों ने इसमें भाग लिया था।

न्यूजीलैंड में आम चुनाव की तिथि घोषित Reviewed by on . वेलिंगटन, 28 जनवरी- न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा अर्डर्न ने मंगलवार को आम चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि 2020 के आम चुनाव के लिए मतदान 19 सितंबर को होगा। स वेलिंगटन, 28 जनवरी- न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा अर्डर्न ने मंगलवार को आम चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि 2020 के आम चुनाव के लिए मतदान 19 सितंबर को होगा। स Rating: 0
scroll to top