लखनऊ, 21 जनवरी – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नागरिकता कानून (सीएए) के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है। कांग्रेस, सपा और अन्य विपक्षी दल देश के अंदर देश के दुश्मनों की भाषा बोल रहे हैं। ऐसे में मौन नहीं रहा जा सकता। योगी मंगलवार को सीएए के समर्थन में राजधानी के बंगला बाजार इलाके के रामकथा पार्क में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “पैसा देकर आगजनी करवाई जा रही है और धरना दिलवाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, लेकिन झूठ के पांव नहीं होते, जो सत्य है वह सत्य ही रहेगा। वामपंथ की इस पीढ़ी को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। आज देश के खिलाफ साजिश हो रही है। कांग्रेस, सपा और अन्य विपक्षी दल देश के अंदर देश के दुश्मनों की भाषा बोल रहे हैं। ऐसे में हम मौन नहीं रह सकते।”
उन्होंने कहा, “मानवता के व्यापक हित में उठाए गए नागरिकता संसोधन कानून के विषय में हम सबको एक-एक व्यक्ति को बताना चाहिए कि यह कानून नागरिकता देने का है, छीनने का नहीं।”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश सवरेपरि है, उसके साथ किसी भी प्रकार की राजनीति स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनने पर देश की आकांक्षाओं को पूरा किया जा रहा है। आजादी के बाद कांग्रेस के पाप का परिमार्जन करने का कार्य गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति हो, 500 वर्षो से चले आ रहे राम मंदिर विवाद का हल हो, तीन तलाक की समाप्ति हो या फिर शरणार्थियों को नागरिकता देने का कार्य, ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुए हैं। ये कार्य आजादी के तुरंत बाद हो जाने चाहिए थे, लेकिन पिछली सरकारें हिम्मत नहीं कर पाईं।