सिंगरौली। सिंगरौली की नदियों की रेत यहाँ के रेत कारोबारियों को ही नही छिदवाड़ा के रेत कारोबारियों को भी भा गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले छिदवाड़ा से भी एक रेत माफिया बंदूकधारी गुर्गों के साथ सिंगरौली के रेत कारोबार में कूद गया है। बताया जाता है कि रेत कारोबारी सरफराज विगत दिनों से जनपद पंचायत वैढ़न के ग्राम पंचायत पिपरा कुरंद के कांदोपानी रेत खदान में लगभग आधा दर्जन पोकलेन- जेसीबी मशीन उतार दी है। बताया जाता है कि रेत माफिया सरफराज और रेत कारोबार के हिफाजत में बंदूकधारी गुर्गे भी तैनात किए गए हैं। जो एक इशारे पर किसी को मुंहतोड़ जवाब देने में पीछे नहीं रहते हैं। जिससे प्रतिद्वंद्वी रेत कारोबारियों में भय का माहौल बना रहता है। बताया जाता है कि उक्त रेत कारोबारी मुख्यमंत्री के क्षेत्र का होंने को लेकर दूसरे कारोबारियों पर भी दबाव बनाने में कोई कसर और हथकंडा अपनाने से नही छोड़ रहा है। जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत वैढन के ग्राम पंचायत पिपरा कुरंद स्थित कांदोपानी रेत खदान में रेत उत्खनन को लेकर सरफराज और दूसरे कारोबारियों में तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी थी। जिससे माइनिंग विभाग द्वारा आनन फानन में पंचायत का पोर्टल बन्द कर दिया गया था। बताया जाता हैं कि रेत माफिया के बंदूकधारी प्रतिद्वंद्वी कारोबारी के लोगो को धमकाने लगे थे । जिससे तनाव निर्मित हो गया था।
from gopad