नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अल्बानिया और भारत ने तेल और गैस के क्षेत्र में अन्वेषण और उत्पादन तथा शहरी गैस वितरण सहित हाईड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग के अवसर तलाशने पर बुधवार को सहमति जताई।
यहां जारी एक आधिकाकि बयान के अनुसार, अल्बानिया के ऊर्जा और उद्योग मंत्री डेमियन ग्जीक्नुरी ने बुधवार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की।
बयान के अनुसार, अल्बानिया के मंत्री ने कहा कि अल्बानिया में तेल और गैस उत्पादन क्षेत्र हैं और उन्होंने निवेश पर निर्णय लेने से पहले आंकड़ों पर गौर करने के लिए भारत के तकनीकी दल का स्वागत किया।
बयान के अनुसार, दोनों पक्ष अन्वेषण और उत्पादन तथा शहरी गैस वितरण सहित हाईड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग के सभी अवसर तलाशने पर सहमत हुए।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।