मेड्रिड, 21 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर और तीसरी बार प्रतिष्ठित बेलोन देओर अवार्ड जीतने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार को कहा कि उन्हें एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेटीनी स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
मेसी और रोनाल्डो फुटबाल के मौजूदा दौर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं।
वर्ष के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाने वाला बेलोन देओर पिछले सात वर्षो से यही दोनों खिलाड़ी जीतते आ रहे हैं। मेसी ने रिकॉर्ड चार बार जबकि रोनाल्डो ने तीन बार यह अवार्ड हासिल किया।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ ने रोनाल्डो के हवाले से कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे बीच प्रतिस्पर्धा मेसी को भी अच्छा करने के लिए प्रेरित करती होगी।”
रोनाल्डो ने कहा, “यह प्रतिस्पर्धा मेरे लिए, मेसी के लिए और उन अन्य खिलाड़ियों के लिए भी जो अपने खेल में सुधार लाना चाहते हैं, अच्छी है। मेसी ने चार बार बेलोन देओर अवार्ड हासिल किया है और मैंने तीन बार। फुटबाल जगत के लिए भी यह अच्छा है।”
मेसी भी इससे पहले रोनाल्डो के प्रति सम्मान जता चुके हैं और कहा है कि वह रोनाल्डो के साथ खेलना पसंद करेंगे। साथ ही मेसी, रोनाल्डो को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में मानते हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।