नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा और केंद्रीय बजट 28 फरवरी को पेश किया जाएगा।
एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि बजट सत्र का पहला भाग 23 फरवरी से 20 मार्च तक और दूसरा 20 अप्रैल से आठ मई तक चलेगा।
रेल बजट 26 फरवरी को पेश किया जाएगा और 27 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा।
यहां आयोजित राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में संसद सत्र पर निर्णय लिया गया।
संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संबोधन से शुरू होगा। राष्ट्रपति दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
सत्र के दौरान सरकार हाल ही में पारित छह अध्यादेशों को विधेयक के रूप में पारित कराने की कोशिश करेगी।
इन अध्यादेशों में कोयला, खान और खनिज, ई-रिक्शा, नागरिकता अधिनियम में संशोधन, भूमि अधिग्रहण और बीमा क्षेत्र में एफडीआई शामिल हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।