नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रमुख अजय माकन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में सदर बाजार सीट से बुधवार को पर्चा दाखिल किया।
माकन ने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी के प्रचार समिति का अध्यक्ष हूं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का महासचिव हूं। मैं सदर बाजार से चुनाव लड़ रहा हूं।”
एआईसीसी महासचिव ने पर्चा दाखिल किया और आईटीओ चौराहे के नजदीक स्थित विकास भवन में निर्वाचन अधिकारी को अपनी संपत्ति घोषित की।
माकन आम आदमी पार्टी (आप) के सोमदत्त शर्मा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवीण जैन के खिलाफ खड़े हुए हैं। 2013 में आप के राजेश जैन के जीतने से पहले लगातार तीन बार इस पर कांग्रेस का कब्जा रहा है।
माकन भले ही सोम दत्त और प्रवीण के खिलाफ खड़े हुए हों, लेकिन उनका कहना है कि उनका मुख्य मुकाबला भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी और आप के अरविंद केजरीवाल से है।
उन्होंने खुद को साफ तौर पर तो पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बताया है, लेकिन उन्होंने कहा, “मेरा सीधा मुकाबला किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल से है।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।