Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : मांझी

हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : मांझी

मुजफ्फरपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को कहा कि सरैया थाना क्षेत्र में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के लिए जो भी जिम्मेदार पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें हर हाल में सजा दिलाई जाएगी।

सरैया थाना क्षेत्र के हिंसा प्रभावित अजीजपुर बलियारा गांव का दौरा करने और पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “लोगों के एक-एक आंसू की कीमत पहचानी जाएगी। यहां जितनी क्षति हुई है, उसका पूरा मुआवजा पीड़ित परिवारों को मिलेगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि निचले स्तर के अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घटी है, जिसे सरकार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है और जांच चल रही है।

उन्होंने इस घटना में बाहरी लोगों के हाथ होने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा, “इन गांवों में ऐसी कोई बात नहीं थी कि इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाए।”

उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि डरने की कोई बात नहीं है, गांव में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने गांव में आउट पोस्ट (ओपी) खोलने की घोषणा करते हुए लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी अनुपम कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा की तारीफ की।

उल्लेखनीय है कि अजीजपुर बलियारा गांव में रविवार को एक अपहृत युवक का शव मिलने के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई। कई घर फूंक दिए गए और तोड़फोड़ की गई।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : मांझी Reviewed by on . मुजफ्फरपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को कहा कि सरैया थाना क्षेत्र में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के लिए जो भी जिम्मेदार पा मुजफ्फरपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को कहा कि सरैया थाना क्षेत्र में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के लिए जो भी जिम्मेदार पा Rating:
scroll to top