Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मेनका ने मप्र की बालिका योजनाओं को सराहा

मेनका ने मप्र की बालिका योजनाओं को सराहा

भोपाल, 21 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय महिला-बाल विकास मंत्रालय द्वारा हरियाणा के पानीपत में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेने पहुंची केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मध्य प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं को सराहा।

यहां मप्र जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि केन्द्रीय मंत्री मेनका ने मंगलवार को हरियाणा के पानीपत में महिलाओं और बच्चों पर केन्द्रित विभिन्न राज्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर मध्य प्रदेश द्वारा किए गए प्रस्तुतीकरण और चलाई जा रही योजनाओं की तारीफ की।

बयान के अनुसार, हरियाणा के पानीपत में राष्ट्रीय कार्यशाला चल रही है और इसके अंतिम दिन 22 जनवरी को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना की शुरुआत होगी। इस मौके पर मध्य प्रदेश के महिला बाल विकास विभाग ने प्रदेश में चल रही योजनाओं और उसके परिणामों पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई है।

बयान के अनुसार, प्रदर्शनी में बालिका के जन्म से लेकर उसके विवाह होने तक की योजनाओं पर केंद्रित फिल्म भी दिखाई जा रही है। प्रदर्शनी में तेजस्विनी, शौर्या दल, स्वागतम लक्ष्मी और बाल विवाह तथा कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्घ लघु नाटिका भी दिखाई जा रही है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

मेनका ने मप्र की बालिका योजनाओं को सराहा Reviewed by on . भोपाल, 21 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय महिला-बाल विकास मंत्रालय द्वारा हरियाणा के पानीपत में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेने पहुंची केंद्रीय मंत्री मेन भोपाल, 21 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय महिला-बाल विकास मंत्रालय द्वारा हरियाणा के पानीपत में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेने पहुंची केंद्रीय मंत्री मेन Rating:
scroll to top