बगदाद, 21 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तरी इराक में 26 शव बरामद हुए हैं। एक अधिकारी ने मंगवार को कहा कि इन शवों में 11 कुर्दिश सुरक्षाबलों व 15 नागरिकों के हैं।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ ने मंगलवार को दियाला प्रांत के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि ये शव कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार व इराक के मानव अधिकार मंत्रालय की टीमों को सादिया जिले के ग्रामीण इलाके में मिले। यह जगह बगदाद से 120 किलोमीटर दूर पूर्वोत्तर में हैं।
अधिकारी ने कहा कि इन नागरिकों व सैनिकों के शव दो कब्रों में दफन थे। अधिकांश पीड़ितों को सुन्नी कट्टरपंथी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बंधक बनाया और बाद में मार डाला।
10 जून को इराकी सुरक्षाबलों व आईएस गुट के बीच हुई खूनी झड़पों ऊके बाद से इराक में सुरक्षा हालात काफी बिगड़ गए हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।