भारत के वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पिछले साल की गयी बाघों की गणना के परिणामों का हवाला देते हुए पत्रकारों को यह सूचना दी।
उनके अनुसार सन् 2011 से 2014 तक बाघों की संख्या 1706 से 2226 तक बढ़ गयी है यानी इस में 30 प्रतिशत वृद्धि हुई। मंत्री ने कहा कि जब कि दुनिया में बाघों की संख्या घट रही है भारत में वह बढ़ रही है जो कि बहुत अच्छी बात है।
भारत में हिंसक जानवरों के संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत हर तीन सालों में एक बार बाघों की गणना की जाती है। पिछली गणना के समय विशेषज्ञों ने पहली बार बाघों के फोटो भी खींचे। मंत्री ने बताया कि अब हमारे पास भारत में रहनेवाले करीब 80 प्रतिशत बाघों के फोटो हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि सन् 1900 में भारत में लगभग एक लाख बंगाल बाघ रहते थे।