कोलकाता, 20 जनवरी (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस ने बर्दवान में मंगलवार को हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा को फ्लॉप शो करार दिया और उसका मजाक उड़ाते हुए कहा कि भाजपा तृणमूल कांग्रेस की सरकार को मिस्ड कॉल के जरिए हटाने का प्रयास कर रही है।
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्था चटर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “बर्दवान में आज भाजपा की जनसभा फ्लॉप शो रही। मुख्य वक्ता (अमित शाह) बस कुछ मिनट ही बोल पाए।”
भाजपा के अभियान को दुष्प्रचार करार देते हुए चटर्जी ने कहा, “वे तृणमूल को एक मिस्ड कॉल से सत्ता से हटाना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि अमित शाह को यह समझ आ गया होगा कि बंगाल में कमल खिलाना बेहद कठिन है।”
राज्य में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, “राहुल सिन्हा ने जिस अपमानजनक तरीके से एक खास समुदाय को संबोधित किया, यह निंदनीय है। यदि राहुल सिन्हा को बंगाल की फिक्र होती, तो वह केंद्र को नजरंदाज करते हुए राज्य के पक्ष में बोलते।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।