नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) की दवाएं बाजार में बेचने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उनके पास से पुलिस ने पांच लाख रुपये की दवा जब्त की है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रविन्द्र यादव ने आईएएनएस को बताया, “हमने एक सरकारी कर्मचारी सहित चार लोगों को सीजीएचएस दवाएं गैर कानूनी तरीके से बाजार में बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच लाख रुपये की दवाएं जब्त की है।”
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पुरानी दिल्ली के भागीरथ पैलेस स्थित थोक बाजार में दवाएं बेचने का सौदा तय कर लिया था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।