Saturday , 9 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बंगाल : एमपीएस ग्रीनरी के कार्यालयों पर सीबीआई के छापे

बंगाल : एमपीएस ग्रीनरी के कार्यालयों पर सीबीआई के छापे

कोलकाता, 20 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 19 स्थानों पर छापे मारे। इसमें एमपीएस ग्रीनरी के कार्यालय और आवासीय परिसर शामिल हैं।

कोलकाता, 20 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 19 स्थानों पर छापे मारे। इसमें एमपीएस ग्रीनरी के कार्यालय और आवासीय परिसर शामिल हैं।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि एमपीएस ग्रीनरी शारदा समूह से बाहर की उन कंपनियों में शामिल है, जिनके खिलाफ सीबीआई ने शारदा चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में मामले दर्ज किए हैं।

अधिकारी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में एमपीएस ग्रीनरी से संबंधित आवासीय परिसरों व कार्यालयों को मिलाकर कुल 19 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। एमपीएस ग्रीनरी के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का एक मामला दर्ज किया गया है।”

छापे के दौरान सीबीआई की टीमों ने एमपीएस समूह के चेयरमैन प्रमथ नाथ मन्ना के आवास की भी तलाशी ली है। मन्ना को अनधिकृत सामूहिक निवेश योजनाएं चलाने के लिए सितंबर 2014 में गिरफ्तार किया गया था।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड (सेबी) ने 2013 में एक परामर्श जारी किया था, जिसमें एमपीएस ग्रीनरी डेवलपर्स लिमिटेड में निवेश के खिलाफ चेतावनी दी गई थी।

सीबीआई ने अपनी जांच के सिलसिले में 17 जनवरी को पूरे पश्चिम बंगाल में नौ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था और शिवनारायण दास को गिरफ्तार किया था। दास कथित तौर पर शारदा घोटाले के मुख्य आरोपी सुदिप्त सेन का सलाहकार रहा है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

बंगाल : एमपीएस ग्रीनरी के कार्यालयों पर सीबीआई के छापे Reviewed by on . कोलकाता, 20 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 19 स्थानों पर छापे मारे। इसमें एमपी कोलकाता, 20 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 19 स्थानों पर छापे मारे। इसमें एमपी Rating:
scroll to top