भोपाल में गरीबों को पांच रुपए में भरपेट खाना देने वाली दीनदयाल रसोई पर बीते 20 जून से ताला लगा है. नगर निगम की ओर से संचालित इस रसोई में भोजन की उम्मीद में आ रहे सैकड़ों लोग भूखे ही लौट रहे हैं.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गरीबों को पांच रुपये में भरपेट खाना देने वाली दीनदयाल रसोई पर बीते 20 जून से ताला लगा है. नगर निगम की ओर से संचालित इस रसोई में भोजन की उम्मीद में आ रहे सैकड़ों लोग भूखे ही लौट रहे हैं. रसोई में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से राशन नहीं मिलने के कारण रसोई बंद करनी पड़ी.
दीनदयाल रसोई योजना के बंद होने पर पूर्व सीएम शिवराज ने ट्वीट कर अपना दर्द बयान किया है. शिवराज ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर लिखा, ‘मैंने प्रदेश के गरीबों का पेट भरने के लिए दीनदयाल रसोई शुरू की थी, उससे लाखों लोग लाभान्वित भी हो रहे थे. लेकिन कांग्रेस सरकार से गरीबों का सुख कहां देख जाता है.’
वहीं मामले पर खाद्य मंत्री प्रतियुमन सिंह तोमर का कहना है की योजनाओं का नाम बदलने में कांग्रेस विश्वास नही रखती. सिस्टम में कमिया देखी जा रही हैं. भ्रष्टाचारियों को दर किनार कर ज़रूरतमंदों को लाभ पहुचाया जाएगा.
न्यूज़ 18 से साभार