कोरबा : पत्रकारों को झूठे मामले में फ़साने और उनके ऊपर आए दिन हमला होना छत्तीसगढ़ में अब आम बात है। औद्योगिक जिला कोरबा के कटघोरा में एक पत्रकार को कांग्रेस नेता द्वारा धमकाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में ले लिया है।
कटघोरा के पीड़ित पत्रकार शारदा पाल द्वारा कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं कटघोरा निवासी आकाश शर्मा पर विगत 27 अगस्त की रात को उनके घर के नंबर पर फोन कर गाली गलौज किये जाने की शिकायत दर्ज कराई गई। पीड़ित के अनुसार आकाश शर्मा द्वारा घर के नंबर पर फोन लगाकर बात करते हुए कटघोरा बस स्टैंड आने के लिए कहा। शारदा पाल ने अपनी तबियत ठीक न होने का कारण बताकर आने में असमर्थता जताई।
इस बात से बौखलाए कांग्रेस नेता द्वारा शारदा पाल व उनके पत्रकार मित्र शशिकांत डिक्सेना को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। शारदा प्रसाद पाल ने कटघोरा थाने में जाकर इसकी सूचना दी तथा शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि कटघोरा के रेत माफिया अभय गर्ग द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर भंडारण करके एक स्थान पर रखे जाने का कवरेज करने गए स्थानीय पत्रकार शशिकांत डिक्सेना को ट्रक से कुचलवाने की धमकी दिए जाने की शिकायत सोमवार को कटघोरा थाना में एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा से की गयी। इसमें मुख्य गवाह शारदा पाल हैं।