भोपाल : मंगलवार, अगस्त 27, 2019
प्रदेश में ‘शुद्ध के लिये युद्ध’ अभियान में अब तक 3840 खाद्य पदार्थों के नमूने लिये गये हैं। अब तक 723 नमूनों की जांच रिपोर्ट जारी की गई है। इनमें से 277 अवमानक, 27 मिथ्याछाप, 23 अपद्रव्य, 16 असुरक्षित, 6 प्रतिबंधित श्रेणी के और 374 नमूने मानक स्तर के पाये गये। नमूनों की अधिकता के कारण नमूने राज्य प्रयोगशाला के अतिरिक्त एनएबीएल अधिसूचित प्रयोगशाला में भी भेजे गये हैं।
गत दिवस एवं बड़ी कार्यवाही में होशंगाबाद जिले में 30 हजार मूल्य का टोस्ट जब्त किया गया।