मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि विगत सात महीनें के कार्यकाल में नई सरकार ने लोगों के जीवन मे परिवर्तन लाने के लिए कई अहम फैसलें लिये है। इससे लोगों की न केवल क्रय शक्ति बढ़ी है बल्कि उनका मान सम्मान भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कुपोषण एक बड़ी चुनौती है। हमनें इस चुनौती को स्वीकार करते हुए कल दंतेवाड़ा में सुपोषित दंतेवाड़ा अभियान और आज यहां बस्तर जिले में हरिक नानी बेरा यानि खुशहाल बचपन अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। महात्मा गांधी 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 02 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में कुपोषण मुक्ति महाअभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तोकापाल में आयोजित कार्यक्रम में 68 करोड़ 57 लाख 49 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की। 24 करोड़ की लागत से तोकापाल में एकलव्य आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण, 18 करोड़ 17 लाख 27 हजार रूपए की लागत से विकासखण्ड तोकापाल के अन्तर्गत रायकोट सालेपाल मार्ग में 23 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण, 3 करोड़ 96 लाख 70 हजार रूपए की लागत से बड़ेबादेनार से कावड़गांव मार्ग का निर्माण, 21 करोड़ 63 लाख 52 हजार रूपए की लागत से डिलमिली से पखनार मार्ग का निर्माण तथा 80 लाख रूपए की लागत से कोपागुड़ा में फार्मर गेस्ट हॉउस के निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ की दिशा में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और कुपोषण पर विशेष रणनीति बनाकर कार्य किए जा रहे है। इसके लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगामी 02 अक्टूबर से ही पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक शुरू करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में बस्तर अंचल के सुकमा जिले के 85 बंद स्कूलों शुरू किये गये है। इसी प्रकार जगरगुंडा में विगत 13 वर्षों से बंद विद्यालय को फिर से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि बस्तर के युवाओं को भटकनें की जरूरत नही पड़ेगी कनिष्ठ सेवा चयन बोर्ड तृृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की भर्ती स्थानीय स्तर पर की जायेंगी। इसी प्रकार एनएमडीसी की भर्ती के लिए परीक्षायें भी बस्तर और दंतेवाड़ा में ली जायेंगी।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » उप्र;50 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
- » नई दिल्ली। एयर इंडिया के यात्री विमानों में दुर्व्यवहार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने की एक और घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत एक शख्स ने बगल में बैठे पैसेंजर पर पेशाब कर दी। यह विमान दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था। एअर इंडिया के स्टेटमेंट के मुताबिक यह घटना 9 अप्रैल की है। केबिन क्रू ने बताया कि दिल्ली-बैंकॉक फ्लाइट (AI2336) में एक पैसेंजर ने नियम के खिलाफ बर्ताव किया। मामले को डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अफसरों को बता दिया गया है। मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अगर कुछ भी गलत हुआ है तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे। एयरलाइन ने बताया कि क्रू ने सारे नियम-कायदे फॉलो किए थे। इसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पेशाब करने वाले पैसेंजर को चेतावनी भी दी गई। यही नहीं, क्रू ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के सामने शिकायत उठाने में सहायता करने की पेशकश की, जिससे उसने इनकार कर दिया। एअर इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि घटना का आकलन करने और आरोपी यात्री के खिलाफ एक्शन तय करने के लिए एक स्वतंत्र स्टैंडिंग कमेटी गठित की जाएगी। मामले की जांच के लिए DGCA के स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को फॉलो किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने एअर इंडिया फ्लाइट में 2022 में हुई पेशाब कांड मामले को लेकर केंद्र और DGCA को गाइडलाइंस बनाने का निर्देश पिछले साल 26 नवंबर को दिया था। कोर्ट ने कहा था कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रचनात्मक कदम उठाने की जरूरत है।
- » बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शर्मनाक कांड, नशे में धुत यात्री ने दूसरे पैसेंजर पर किया पेशाब
- » बंगाल शिक्षक भर्ती मामले में हस्तक्षेप के लिए राहुल गांधी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
- » गुना में BJP ऑफिस के लिए तोड़े गए भील आदिवासियों के घर
- » देश में लागू हुआ वक्फ कानून
- » MP में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर रोक नहीं
- » भारत बनाएगा अब या न्यूक्लियर सबमरीन बेस
- » घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी
- » भारतीय शेयर बाजार-सेंसेक्स 3000 पॉइंट गिरा, निफ्टी भी 4 फीसदी टूटा