कोलंबो, 12 अगस्त (आईएएनएस)। श्रीलंका के विपक्षी नेता महिंदा राजपक्षे ने अपने भाई व पूर्व रक्षा सचिव गोतबया राजपक्षे को राष्ट्रपति पद की दौड़ में विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राजधानी कोलंबो में आयोजित श्रीलंका के पोडुजाना पेरमुना (एसएलपीपी) पार्टी के कॉन्फ्रेंस में रविवार को राजपक्षे ने कहा कि वह एसएलपीपी का नेतृत्व संभालेंगे, जबकि उनके भाई पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाली राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होंगे।
पार्टी द्वारा आम सहमति के बाद गोतबया को एसएलपीपी के राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया।
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने हाल ही में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव नवंबर या दिसंबर में होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ यूनाइटेड नेशनल पार्टी ने पिछले सप्ताह कहा था कि पार्टी इस महीने के अंत में अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी।