लंदन, 9 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश क्लब टॉटेनहम हॉस्टपर ने गुरुवार को समर ट्रांसफर विंडो डेडलाइन खत्म होने से पहले युवा खिलाड़ी रायन सेसेग्नोन और मिडफील्डर गियोवानी लो सेल्सो को टीम में शामिल कर लिया।
बीबीसी के अनुसार, इंग्लैंड की अंडर-21 सेसेग्नोन को लंदन स्थित क्लब ने फुल्हम से खरीदा है जबकि अर्जेटीना केलो सेल्सो स्पेनिश क्लब रियल बेतिस से लोन पर आए हैं।
पिछले सीजन यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचने वाली टॉटेनहम ने सेसेग्नोन के लिए फुल्हम को 2.5 करोड़ पाउंड की ट्रांसफर फीस दी है।
इस डील के तहत टॉटेनहम के 22 वर्षीय मिडफील्डर जोस ओनोमाह फुल्हम में शामिल होंगे।
दूसरी ओर, लो सेल्सो टॉटेनहम में लोन पर शामिल हुए हैं, लेकिन क्लब के पास उन्हें खरीदने का विकल्प भी है। टॉटेनहम इटेलियन क्लब जुवेंतस के खिलाड़ी पाब्लो डिबाला को भी खरीदना चाहता था, लेकिन दोनों क्लबों के बीच सहमति नहीं बन पाई।
लो सेल्सो ने अर्जेटीना की सीनियर टीम के लिए अबतक कुल 19 मैच खेले हैं। पिछले सीजन वह बेतिस के लिए कुल स्पेनिश लीग (ला-लीगा) में 45 मैच खेले और 16 गोल किए।