नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में रद्द किए गए संविधान के अनुच्छेद-370 के संबंध में देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री गुरुवार शाम चार बजे ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से देशवासियों से रूबरू होंगे।
मोदी केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए ऐतिहासिक कदम के बारे में देश को संबोधित करेंगे, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद को हटाया गया है, और अब राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है।
प्रधानमंत्री का यह संबोधन लाल किले की प्राचीर से हर वर्ष होने वाले स्वतंत्रता दिवस के भाषण से कुछ समय पहले हो रहा है।