नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सुषमा स्वराज का निधन मंगलवार रात को हृदयाघात से हो गया था।
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते समय मोदी काफी दुखी लग रहे थे। उन्होंने सुषमा की बेटियों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी, इसके बाद उन्होंने सुषमा के पति से बहुत देर तक बात की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने भी सुषमा के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एल.के. आडवाणी भी अपनी बेटी प्रतिभा के साथ सुषमा स्वराज के आवास पर पहुंचे। एक-दूसरे के साथ काफी लंबे समय से जुड़ी रहीं प्रतिभा और सुषमा की बेटी इस दुखद मौके पर काफी भावुक नजर आईं।
सुषमा को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उनके आवास पर पहुंचे।
समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव और मुलायम सिंह यादव के अलावा तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी।