लखनऊ, 6 अगस्त (आईएएनएस)। उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह को मंगलवार सुबह लखनऊ से विमान द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजा जाएगा।
एरोमेड एयर एंबुलेंसिज द्वारा जारी बयान के अनुसार, वकील और उनकी देखभाल करने वाले को जल्दी ही विमान द्वारा दिल्ली भेजा जाएगा।
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को सोमवार शाम विमान द्वारा दिल्ली ले जाया गया और एम्स में भर्ती कर दिया गया।
सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है, और वह कोमा में हैं, हालांकि उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है।
दुष्कर्म पीड़िता और उनके वकील 28 जुलाई को रायबरेली में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे जब एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़ित की दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी। पीड़िता और उसके वकील का लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में इलाज चल रहा था।
सीबीआई को दुर्घटना के पीछे साजिश की जांच करने के लिए कहा गया है और सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि दुष्कर्म पीड़िता तथा उसके वकील को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जाए।