मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ देश का शेयर बाजार मंगलवार सुबह मजबूती के साथ खुला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 49.17 अंकों की मजबूती के साथ 37,735.54 पर निफ्टी 24.5 अंकों की बढ़त के साथ 11,213.70 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में ही लिवाली तेज हुई और थोड़ी ही देर में प्रमुख इंडेक्स तेजी से चढ़ने लगे। सुबह 9.45 मिनट के आसपास सेंसेक्स करीब 240 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था।
सुबह 10.06 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 146.88 अंकों की मजबूती के साथ 37,833.25 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 48.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,237.65 पर कारोबार करते देखे गए।